AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

21 जुलाई 2024

5:08:53 am
1473369

आयतुल्लाह अब्दुल करीम क़ज़वीनी का निधन, ईरान समेत कई देशों में शोक की लहर

वह आयतुल्लाह खुई और शहीद बाकिर अल सद्र के विशेष शागिर्दों में शामिल थे ।

ईरान और इराक समेत दुनिया के कई देशों में खिदमत करने वाले मशहूर धार्मिक विद्वान आयतुल्लाह अब्दुल करीम क़ज़वीनी का निधन हो गया।

वह आयतुल्लाह खुई और शहीद बाकिर अल सद्र के विशेष शागिर्दों में शामिल थे । मस्जिदे इमाम हसन असकरी से हज़रत मासूमा ए कुम के रौज़े तक तशी के बाद उनके शव‌ को नजफे अशरफ़ भेज दिया गया जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।