पाकिस्तान के शिया उलमा संगठन के अध्यक्ष आयतुल्लाह साजिद अली नकवी ने कहा कि जब दुनिया अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मना रही है, उसी समय ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी और साम्राज्यवादी शक्तियों द्वारा हजारों बच्चों की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों का नरसंहार और फिलिस्तीनी महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों का नरसंहार पूरी दुनिया के लिए एक खतरनाक क्षण है।
अल्लामा साजिद नकवी ने अफसोस जताया कि ग़ज़्ज़ा और लेबनान में गंभीर मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, लेकिन अफसोस है कि संयुक्त राष्ट्र इस्राईल के आतंकवादद और क़त्लेआम के उत्पीड़ित बच्चों की सहायता और उनके खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने में विफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को जबरन श्रम और शारीरिक एवं मानसिक शोषण से बचाने के लिए और अधिक प्रभावी उपाय किये जाने की जरूरत है।