AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

4 मई 2024

7:08:30 am
1456028

स्वीडन में एक बार फिर क़ुरआने मजीद का अपमान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला स्वीडिश पुलिस की पूरी सुरक्षा के साथ इस अपमानजनक कृत्य को अंजाम दे रही है और मुस्लिम समाज के लोग फिलिस्तीनी झंडा पकड़कर इस जघन्य हरकत के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

स्वीडन में एक बार फिर पवित्र पुस्तक क़ुरआने मजीद का अपमान किया गया जहाँ अपमान करने वाले ज़ायोनी लॉबी के एजेंटों को पुलिस प्रशासन की तरफ से भरपूर सुरक्षा प्रदान की गई।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक स्वीडिश महिला ने शुक्रवार को माल्मो के गुस्ताव एडोल्फ टॉर्ग स्क्वायर पर पवित्र कुरान की एक प्रति में आग लगा दी। सोशल नेटवर्क पर प्रकाशित इस अपमानजनक कृत्य के वीडियो में क्रॉस पकड़े हुए इस महिला के साथ एक व्यक्ति को अपने चारों ओर ज़ायोनी शासन का झंडा लपेटे हुए और फ़िलिस्तीन के झंडे का अपमान करते हुए देखा जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपमान करने वाली वही महिला है जिसने पिछले हफ्ते स्टॉकहोम के पास भी पवित्र कुरान का अपमान किया था।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला स्वीडिश पुलिस की पूरी सुरक्षा के साथ इस अपमानजनक कृत्य को अंजाम दे रही है और मुस्लिम समाज के लोग फिलिस्तीनी झंडा पकड़कर इस जघन्य हरकत के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

बता दें कि इस से पहले स्वीडन की पुलिस ने बृहस्पतिवार को खबर दी थी कि उसने क़ुरआन के अपमान के लिए मांगी गई अनुमति पर सहमति जता दी है।