5 जून 2014 - 18:15
मुरसी ने कहाः इंकेलाब ख़त्म नहीं हुआ, जनता एकता बनाए रखे।

मिस्र के अपदस्थ किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने एक संदेश में 25 जनवरी 2011 की इंक़ेलाब के उद्देश्य को पूरा करने की अपील की। समाचार एजेंसी इस्ना के अनुसार मोहम्मद मुरसी ने फ़ेसबुक पर अपने पेज पर 25 जनवरी की इंक़ेलाब में शामिल मर्दों व औरतों के प्रति शुभकामना जताई।

मिस्र के अपदस्थ किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने एक संदेश में 25 जनवरी 2011 की इंक़ेलाब के उद्देश्य को पूरा करने की अपील की। समाचार एजेंसी इस्ना के अनुसार मोहम्मद मुरसी ने फ़ेसबुक पर अपने पेज पर 25 जनवरी की इंक़ेलाब में शामिल मर्दों व औरतों के प्रति शुभकामना जताई।
मुरसी ने कहा कि मिस्री जनता ने अपनी जागरुकता का परिचय देते हुए सैन्य विद्रोह के नेता की ओर से दिखावे के राष्ट्रपति पद का विरोध किया और अपनी जागरुकता से उनकी नाक रगड़ दी। मोहम्मद मुरसी ने अपने समर्थकों से एकता बनाए रखने और आपस में फूट से बचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र व्यवस्था के राष्ट्रों में से कोई एक भी राष्ट्र अपराधी विद्रोही को मान्यता नहीं देगा। मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने मिस्री युवकों से अपील की कि इंक़ेलाब की प्रक्रिया को पूरा करें और अपने उच्च उद्देश्य को हासिल करें।

टैग्स