मुरसी

  • मुरसी ने कहाः इंकेलाब ख़त्म नहीं हुआ, जनता एकता बनाए रखे।

    मुरसी ने कहाः इंकेलाब ख़त्म नहीं हुआ, जनता एकता बनाए रखे।

    मिस्र के अपदस्थ किए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने एक संदेश में 25 जनवरी 2011 की इंक़ेलाब के उद्देश्य को पूरा करने की अपील की। समाचार एजेंसी इस्ना के अनुसार मोहम्मद मुरसी ने फ़ेसबुक पर अपने पेज पर 25 जनवरी की इंक़ेलाब में शामिल मर्दों व औरतों के प्रति शुभकामना जताई।