सीरिया में क़त्लेआम कर रहे तकफीरी आतंकी गुट HTS के सरग़ना अबु मोहम्मद जौलानी को एक बार फिर पूरा समर्थन देने का ऐलान करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोगान ने कहा है कि तुर्की जौलानी को अकेला नहीं छोड़ेगा।
बता दें कि सीरिया में इस्राईल, तुर्की और सऊदी अमेरिका की सहायता से सत्ता पर क़ब्ज़ा करने वाले तकफीरी आतंकी गुट की कमान अल कायदा के पूर्व डिप्टी जौलानी के हाथ मे हैं और वह वर्तमान में सीरिया का शासक है। अब तक इलाके में इस्राईल और अमेरिका की योजनाओं को सही ढंग से लागू करने वाला जौलानी स्वेदा संघर्ष के बाद इस्राईल के निशाने पर आ गया है और तुर्की के कहने पर दमिश्क छोड़ कर इदलिब भाग गया है।
आपकी टिप्पणी