सीरिया मे विदेशी आतंकियों को बसाने के लिए सीरिया पर काबिज तकफीरी आतंकी समूह HTS आम लोगों की जायदाद पर कब्जा जमा रहा है। जानकार सूत्रों ने खबर देते हुए कहा है कि जौलानी प्रशासन ने विदेशी आतंकवादियों को दमिश्क मे बसाने के लिए यहाँ से 400 सीरियाई परिवारों को बेदखल करने के प्रयास मे लगा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाल के सप्ताहों में सीरियाई निवासियों को बड़ी संख्या मे दमिश्क और उसके आसपास से बेदखल किया गया है। कहा जा रहा है कि जौलानी प्रशासन दमिश्क और उसके आसपास के क्षेत्रों की आवासीय संरचना में बदलाव लाने का प्रयास कर रहा है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि HTS के विदेशी आतंकी सीरियाई सशस्त्र बलों में शामिल हो गए हैं। अब उनका लक्ष्य सीरियाई लोगों के घरों पर कब्जा करना और आतंकवादियों और उनके परिवारों को इदलिब से दमिश्क ले जाना है!
आपकी टिप्पणी