ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह खामेनेई ने फिलिस्तीन के समर्थन पर जोर देते हुए कहा कि फिलिस्तीन मुद्दे को भुलाने के लिए दुश्मन नित नई साजिशें रच रहा है। दुश्मन आए दिन फिलिस्तीनी मुद्दे को भुलाने के लिए नई नई साज़िश कर रहा है, मुस्लिम राष्ट्रों को विभिन्न अफवाहों और अप्रासंगिक और निरर्थक बातों के चक्कर मे आकर फिलिस्तीन और गज़्ज़ा तथा ज़ायोनी शासन के अपराधों से जनता की राय को भटकाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने ज़ायोनी शासन और उसके समर्थकों के प्रति विश्व भर के जन प्रतिरोध को जरूरी बताते हुए कहा कि अमेरिका वास्तव में ज़ायोनी शासन का भरपूर समर्थन करता है। हालांकि कभी कभी राजनीति की दुनिया में ऐसे बयान दिए जाते हैं जिनकी अलग-अलग व्याख्या की जा सकती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि फ़िलिस्तीन और गज़्ज़ा के उत्पीड़ित लोग न केवल ज़ायोनी शासन का सामना कर रहे हैं, बल्कि अमेरिका और इंग्लैंड से भी मोर्चा ले रहे हैं जो ज़ायोनी आतंकियों द्वारा जारी अपराध, हत्या और कत्लेआम को रोकने के बजाय उन्हे हथियार और अन्य तमाम सुविधाएं भेजकर अपराधियों को मजबूती और सहायता प्रदान कर रहे हैं।
फिलिस्तीन के समर्थन पर जोर देते हुए आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि अल्लाह की मदद और करम से फिलिस्तीन ज़ायोनी कब्ज़ाकारियों पर विजयी होगा, और अत्याचारी शासन कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा।
आपकी टिप्पणी