सीरिया में तकफ़ीरी आतंकी संगठन के सत्ता पर क़ाबिज़ होते ही फैली आरजकता थमने का नाम नहीं ले रही है। अल्पसंख्यक शिया समुदाय हो या अल्वी समुदाय सत्ताधारी गुट की ओर से नस्लीय सफाया जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लताकिया के बाहरी इलाके में स्थित कर्दाहा शहर में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति हाफिज अल-असद की कब्र को आग लगाने और उसे खोदकर असद का शव निकालने की घटना दिखाई गई है। उनके शव को किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार, पिछले वर्ष दिसंबर में क़र्दाहेह गांव में घुसकर सशस्त्र समूहों द्वारा हाफ़िज़ अल-असद की कब्र को आग लगा दिए जाने के महीनों बाद, अब हाफ़िज़ अल-असद की कब्र को फिर से निशाना बनाया गया है।
हाफ़िज़ अल-असद का मकबरा, जिसे "ज़रीह अल-क़ायद अल-खालिद" के नाम से जाना जाता है, पूर्ववर्ती सीरियाई शासन के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।
असद सरकार के पतन के बाद कुछ विरोधियों ने कब्र में आग लगा दी है और कई ने कब्र पर अनैतिक कार्य करने का प्रयास भी किया है तथा इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।
आपकी टिप्पणी