यमन ने अतिक्रमणकारी अमेरिका को जोर का झटका देते हुए उसके आधुनिक ड्रोन MQ9 को मार गिराया है। यह अमेरिका सेना के 19वां MQ-9 ड्रोन है जिसे यमनी बलों ने मार गिराया है।
यमन सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने आज सुबह एक बयान में कहा कि फिलिस्तीन के समर्थन मे अपने अभियान को बढ़ाते हुए यमन ने अमेरिकी आक्रामकता का सामना करते हुए हज्जा प्रांत के हवाई क्षेत्र में दुश्मन सेना के एमक्यू-9 ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया।
गौरतलब है कि यह ड्रोन महज निगरानी ड्रोन नहीं है, बल्कि अमेरिका के सबसे जटिल और खतरनाक हमलावर ड्रोनों में से एक है, जिसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर से अधिक है।
आपकी टिप्पणी