ज़ायोनी शासन के अधीन मक़बूज़ा फिलिस्तीन से सीरियल ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार तल अवीव में सीरियल ब्लास्ट हुआ है। यह धमाके तीन बसों में हुए। ज़ायोनी अधिकारियों को शक है कि यह एक सुनियोजित हमला है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ये विस्फोट ऐसे समय हुआ जब युद्धविराम समझौते के तहत हमास की तरफ से ग़ज़्ज़ा से चार बंधकों के शव वापस करने के बाद ज़ायोनी शासन बौखलाया हुआ है। बस विस्फोट 2000 के दशक के फिलिस्तीनी विद्रोह के दौरान बम विस्फोटों की याद दिलाते हैं, लेकिन ऐसे हमले अब दुर्लभ हैं।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई अहरोनी ने बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। ज़ायोनी पुलिस ने कहा कि पांचों बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। उन्होंने कहा कि बम दस्ते ने बिना फटे बमों को निष्क्रिय कर दिया है।
