18 सितंबर 2024 - 13:59
वक्फ संधोधन बिल पर मीटिंग टली; अमित शाह ने कहा लागू करेंगे

बता दें कि वक्फ अमेंडमेंट बिल पर जो मीटिंग 18 सितंबर को होने वाली थी वह अब 19 और 20 सितंबर को होगी। यह मीटिंग संसद में होनी थी।

देश भर में चर्चा का विषय बने विवादित वक्फ संशोधिन विधेयक पर होने वाली संसदीय समिति की मीटिंग तकनीकि दिक्कतों की वजह से नहीं हो पाई। यह मीटिंग कल होगी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आने वाले दिनों में इसे लागू किया जाएगा।

बता दें कि वक्फ अमेंडमेंट बिल पर जो मीटिंग 18 सितंबर को होने वाली थी वह अब 19 और 20 सितंबर को होगी। यह मीटिंग संसद में होनी थी।