AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : एरिब
शनिवार

18 अप्रैल 2015

12:37:56 pm
684642

अफ़गानिस्तान में 5 शियों की गला रेत कर हत्या।

अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत ग़ज़्नी में आतंकवादियों ने हज़ारा संप्रदाय के 5 शीया मुसलमानों की गर्दन मार दी। मलिस्तान के ज़िला मजिस्ट्रेट रामीन अली हेदायत ने शुक्रवार को बताया कि इन लोगों के शव मलिस्तान ज़िले में आज बरामद हुए।

अबनाः अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत ग़ज़्नी में आतंकवादियों ने हज़ारा संप्रदाय के 5 शीया मुसलमानों की गर्दन मार दी। मलिस्तान के ज़िला मजिस्ट्रेट रामीन अली हेदायत ने शुक्रवार को बताया कि इन लोगों के शव मलिस्तान ज़िले में आज बरामद हुए। इस नृशंस हत्या की किसी गुट ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है। जबकि रामीन अली हेदायत ने कहा है कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईए से जुड़े आतंकवादियों ने यह घृणत कृत्य किए हैं।
यह ऐसी स्थिति में है कि ग़ज़्नी के उपराज्यपाल मोहम्मद अली अहमदी ने इन हत्याओं के लिए तालेबान को ज़िम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि तालेबान ने अफ़ग़ान सरकार की क़ैद में मौजूद आतंकवादियों की रिहाई के बदले में इन लोगों की रिहाई की पेशकश की थी।
मोहम्मद अली अहमदी ने कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं हुयी इसलिए उन्होंने हज़ारा संप्रदाय के लोगों के सिर काट दिए। इन लोगों को समाचार के अनुसार बुधवार को ग़ज़्नी में बंधक बनाया गया था जब वे घर से बाहर काम पर निकले थे।
फ़रवरी में नक़ाबपोश बंदूक़धारियों ने शीया हज़ारा संप्रदाय के 31 सदस्यों का उस वक़्त काबुल-हेरात के बीच अपहरण कर लिया था जब वे दो बसों पर सवार थे।
6 अप्रैल को अफ़ग़ान प्रशासन ने दक्षिणी प्रांत ज़ाबुल में इन बंधकों में से 2 के शव बरामद किए थे।