तेहरान में एक हमले में अपने एक बॉडीगार्ड के साथ शहीद होने वाले इस्माइल हनिया की मौत के साथ ही दुनिया में एक नया संकट जन्म ले सकता है। जहाँ हमास ने इस जघन्य अपराध का बदला लेने की बात कही है वहीँ हमास के अलावा फिलिस्तीनी के अन्य दल फतह के नेता और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी हानिये की मौत पर विरोध जताते हुए इस्राईल को हनिया की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
हनिया की मौत के साथ ही ईरान की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मंगलवार को ही ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई की मुलाकात इस्माइल हानिये से हुई थी। ईरान में हानिये पर हुए हमले से वहां के बड़े नेताओं की सिक्योरिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। हमले से चंद घंटे पहले ही ईरान के टॉप लीडर हानिये के करीब थे।