AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 अप्रैल 2024

8:38:00 am
1451470

इस्राईल को ज़ोर का झटका, ईरान के खिलाफ फौजी मुहिम में हिस्सा नहीं लेगा अमेरिका

इस्राईल पर ईरानी ड्रोन और मिसाइल हमले बाद ज़ायोनी प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई बातचीत में, बाइडन ने कहा है कि अब आगे की कोई भी इस्राईली प्रतिक्रिया अनावश्यक है।

अमेरिका ने इस्राईल को ज़ोर का झटका देते हुए कहा है कि वह ईरान के खिलाफ इस्राईल की ओर से किसी फौजी मुहिम का समर्थक नहीं है न ही ऐसी किसी मुहिम में हिस्सा लेगा।

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने समकक्षों को स्पष्ट कर दिया है कि इस्राईल पर हमले के बाद अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई भी आक्रामक कार्रवाई नहीं करेगा। इस्राईल पर ईरानी ड्रोन और मिसाइल हमले बाद ज़ायोनी प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई बातचीत में, बाइडन ने कहा है कि अब आगे की कोई भी इस्राईली प्रतिक्रिया अनावश्यक है।

ईरानी हमले के बाद ज़ायोनी राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि हमारा देश ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है। उन्होंने कहा, "इस स्थिति में संतुलन की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई विश्व नेताओं के साथ बात कर रहे हैं और ईरान की कार्रवाइयों के जवाब में "सहयोगियों के साथ बातचीत" हो रही है।