AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

14 अप्रैल 2024

6:08:40 am
1451136

इस्राईल पर हमले से बौखलाए बाइडन बुलाएंगे G7 देशों की मीटिंग

बाइडन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और कथित तौर पर इस्राईल और ईरान के हमले को रोकने के लिए इस्राईल से ईरानी हमले का जवाब नहीं देने के लिए कहा है।

ग़ज़्ज़ा में पिछले 6 महीने से भी अधिक समाय से ज़ायोनी सेना के जनसंहार का समर्थन करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के इस्राईल पर जवाबी हमलों के बाद G7 देशों की मीटिंग बुलाने की मांग की है।

राष्ट्रपति बाइडन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस्राईल के खिलाफ ईरान के हमलों पर अपडेट के लिए मैं अभी अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मिला,  ईरान और उसके प्रतिनिधियों से खतरों के खिलाफ इस्राईल की सुरक्षा के लिए हम इस्राईल के साथ खड़े है. जानकारी के मुताबिक बाइडन ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की और कथित तौर पर इस्राईल और ईरान के हमले को रोकने के लिए इस्राईल से ईरानी हमले का जवाब नहीं देने के लिए कहा है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि ईरान ने इस्राईल के खिलाफ हवाई हमला शुरू कर दिया है। अमेरिका इस्राईल के लोगों के साथ खड़ा है और ईरान से इन खतरों के खिलाफ उनकी रक्षा का समर्थन करेगा। नेतन्याहू ने ईरान के द्वारा हमले पर चर्चा करने के लिए इस्राईल के युद्ध कैबिनेट और सुरक्षा कैबिनेट की बैठकों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात की राष्ट्रपति बाइडन और नेतन्याहू के बीच 25 मिनट बातचीत हुई।