AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

13 जनवरी 2024

9:44:48 am
1428957

मेदवेदेव की इंग्लैंड को चेतावनी, यूक्रेन में सैनिकों की तैनाती युद्ध की घोषणा के समान

मेदवेदेव ने ब्रिटेन की युद्धोन्मादी हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि "मुझे यह भी उम्मीद है कि हमारे कट्टर दुश्मन, ढीठ और घमंडी ब्रिटेन, यह समझेंगे कि यूक्रेन में उनके सैनिकों की आधिकारिक तैनाती हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा होगी।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कीव पहुँचने के साथ ही रूस के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी, सोशल नेटवर्क साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ब्रिटेन को देश चेतावनी दी। कीव पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के लिए एक बड़े वित्तीय एवं सैन्य पैकेज की घोषणा की है। ब्रिटेन यूक्रेन को लगभग 3.2 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देगा, जो लगभग दो साल पहले रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से उसकी सबसे बड़ी सहायता खेप है।

मेदवेदेव ने ब्रिटेन कई युद्धोन्मादी हरकतों कई निंदा करते हुए कहा कि "मुझे यह भी उम्मीद है कि हमारे कट्टर दुश्मन, ढीठ और घमंडी ब्रिटेन, यह समझेंगे कि यूक्रेन में उनके सैनिकों की आधिकारिक तैनाती हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा होगी।"

यूक्रेन युद्ध की आग में बारूद झोंकते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ऐलान किया है कि जब तक ज़रूरत होगी हम यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाए खड़े रहेंगे।