AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

13 अक्तूबर 2023

8:59:44 am
1400592

फ़िलिस्तीन का मुद्दा पूरे इस्लामी जगत से जुड़ा है: आयतुल्लाह रमज़ानी

हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस्लामी दुनिया में क्या हो रहा है और वे मुसलमानों और इस्लामी मुक़द्देसात के साथ कैसे व्यवहार कर रहे हैं। फ़िलिस्तीन का मुद्दा और फ़िलिस्तीनी मुसलमानों पर ज़ुल्म का मामला पूरे इस्लामी जगत से जुड़ा है।


अहले बैत वर्ल्ड असेम्बली के जनरल सेक्रेटरी आयतुल्लाह रमज़ानी ने पूर्वी अफ्रीका के प्रमुख धार्मिक और शिया हस्तियों के एक समूह द्वारा युगांडा की राजधानी कम्पाला में आयोजित एक खास बैठक में चीफ गेस्ट के रूप में अपने संबोधन में कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस्लामी दुनिया में क्या हो रहा है और वे मुसलमानों और इस्लामी मुक़द्देसात के साथ कैसे व्यवहार कर रहे हैं। फ़िलिस्तीन का मुद्दा और फ़िलिस्तीनी मुसलमानों पर ज़ुल्म का मामला पूरे इस्लामी जगत से जुड़ा है।

अहले-बैत अस की शिक्षा को समझाने के नवीनतम तरीकों पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए, पूर्वी अफ्रीकी देशों के धर्म गुरु और विभिन्न धार्मिक मिशनरी युगांडा की राजधानी कंपाला में जमा हुए थे। इस समारोह में अहले बैत वर्ल्ड असेम्बली के जनरल सेक्रेटरी आयतुल्लाह रमज़ानी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों के दिलो दिमाग़ में अल्लाह की याद ताज़ा करें। यह बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। उलमा और मुबल्लेग़ीन मानव समाज में रसूलों और अंबिया के वारिस हैं। मुबल्लेग, टीचर और मुरब्बी होना यह आलिमे दीन की शान है।