25 जून 2014 - 18:48
इस्राईली बर्बरता से नई बग़ावत भड़क सकती है।

संयुक्त राष्ट्र के एक सीनियर पदाधिकारी नें कहा है कि फ़िलिस्तीनियों पर पिछले दिनों होने वाले इस्राईली फ़ौजी आप्रेशन से नई बग़ावत भड़क सकती है।

संयुक्त राष्ट्र के एक सीनियर पदाधिकारी नें कहा है कि फ़िलिस्तीनियों पर पिछले दिनों होने वाले इस्राईली फ़ौजी आप्रेशन से नई बग़ावत भड़क सकती है।
प्रेस टीवी ने ख़बर दी है कि संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रमुख जीफ़री फ़्लिट मैन नें कहा है कि तीन जायोनियों के लापता हो जाने पर फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ पिछले दिनों होने वाले इस्राईली फ़ौजी आप्रेशन से नई बग़ावत भड़क सकती है। उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीन के ज़मीनी हालात बहुत ही ख़राब हैं और मुझे डर है कि बग़ावत भड़क न जाए।
उन्होंने इस्राईल स ज़ोर देकर कहा कि वह बारह जून को पश्चिमी किनारे में लापता हुए तीन जायोनियों को ढ़ूँढ़ने में सब्र से काम ले। उन्होंने आगे कहा कि इस्राईली फ़ौजी आप्रेशन के नतीजे में मौतों का बढ़ता ग्राफ़ बहुत ही चिंता जनक है।
स्पष्ट रहे कि संयुक्त राष्ट्र के जनरल सिक्रेट्री बान की मून नें भी अपने एक ताज़ा बयान में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ पिछले दिनों होने वाले फ़ौजी आप्रेशन और पश्चिमी किनारे की नाकाबंदी पर गंभीर चिंता ज़ाहिर की थी।

टैग्स