25 जून 2014 - 17:21
ग़ज्ज़ा वासियों पर इस्राईल के हवाई हमले जारी।

ग़ज्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हवाई हमले बेरोकटोक जारी हैं, प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल ने ग़ज्ज़ा पट्टी में अलग अलग स्थानों पर सात हवाई हमले किए हैं।

ग़ज्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के हवाई हमले बेरोकटोक जारी हैं, प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल ने ग़ज्ज़ा पट्टी में अलग अलग स्थानों पर सात हवाई हमले किए हैं।
मंगलवार को इस्राईली युद्धक विमानों ने ग़ज्ज़ा पट्टी के उत्तरी, केन्द्रीय और दक्षिणी इलाक़ों पर बम बरसाए। फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम दो लोग घायल हो गए हैं।
इस्राईली सेना बेझिझक फ़िलिस्तीनी इलाक़ों पर हमले करती है, विशेष रूप से ग़ज्ज़ा पट्टी को वह अपने पाश्विक हमलों में निशाना बनाती है। फ़िलिस्तीन के अवैध अधिकृत इलाक़े पश्चिमी किनारे से 12 जून को तीन इस्राईलियों के लापता होने की घटना के बाद से ज़ायोनी शासन का यह ताज़ा हमला है।

टैग्स