13 जून 2014 - 18:25
बहरैन का राजनीतिक क़ैदी मौत के दहाने पर।

बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र नें कुछ राजनीतिक क़ैदियों की मौत की आशंका व्यक्त की है।

बहरैन के मानवाधिकार केन्द्र नें कुछ राजनीतिक क़ैदियों की मौत की आशंका व्यक्त की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बहरैनी मानवाधिकार केन्द्र की प्रमुख मरियम अल ख़्वाजा नें कहा है कि बहरैन की जेलों में स्थिति बहुत ख़राब है। मुख्य रूप से स्वास्थ और चिकित्सा का बुरा हाल है और कुछ राजनीतिक क़ैदियों की मौत की आशंका है।
उन्होंने कहा कि कई गंभीर रूप से बीमार राजनीतिक क़ैदियों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि बहरैन की जेलों में बहुत से क़ैदी ख़तरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं जिससे उनकी जानों को ख़तरा है। उन्होंने कहा कि इन क़ैदियों को नमाज़ पढ़ने की भी इजाज़त नहीं दी जाती है।

टैग्स