बहरैन के एक वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम ने कहा है कि इस देश की जनता के अधिकारों का सम्मान राष्ट्रीय सहमति की मुख्य शर्त है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार शेख ईसा कासिम ने बहरैन की राजधानी मनामा में मारे जाने वालों के परिजनों से मुलाकात में कहा कि विपक्षी पार्टियां जमीअते विफाक़े मिल्ली और दूसरे विरोधी गुट राष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत करते हैं लेकिन राष्ट्रीय समझौते की अस्ली शर्त जनता के अधिकारों पर ध्यान दिया जाना है। उन्होंने कहा कि जनता का दमन बंद किये बिना राष्ट्रीय समझौते पर पहुंचने के लिए कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा और अगर बहरैनी अधिकारी राष्ट्रीय समझौते के बारे में गम्भीर हैं तो उन्हें इस विषय में विलंब नहीं करना चाहिये।
शेख ईसा कासिम ने कहा कि जमीअते विफाक़े मिल्ली ने बहरैनी जनता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सच्चाई से अमल किया है और जनता की मांगों को प्राप्त करने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को जारी रखेगा।
13 जून 2014 - 09:26
समाचार कोड: 615641

बहरैन के एक वरिष्ठ नेता आयतुल्लाह शेख ईसा कासिम ने कहा है कि इस देश की जनता के अधिकारों का सम्मान राष्ट्रीय सहमति की मुख्य शर्त है।