जर्मनी के विदेशमंत्रालय ने अपने नागरिकों से उन तीन प्रांतों से निकलने को कहा है जिन पर आतंकवादी गुट दाइश का कंट्रोल है।
जर्मनी की समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार जर्मन विदेशमंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर एक बयान जारी करके इराक़ के अंबार, नैनवा और सलाहुद्दीन प्रांतों में अशांति के बढ़ने और इन क्षेत्रों में सेना और आतंकवादियों के मध्य झड़पों की संभावना के दृष्टिगत अपने नागरिकों से इन क्षेत्रों से निकलने की अपील की है।
बयान में कहा गया है कि जर्मनी को उत्तरी इराक़ की विषम परिस्थिति पर चिंता है। बयान में राजधानी बग़दाद पर हमले की संभावना की ओर इशारा करते हुए पूरे इराक़ में अशांति फैलने की ओर से सचेत किया गया है।
13 जून 2014 - 07:41
समाचार कोड: 615603

जर्मनी के विदेशमंत्रालय ने अपने नागरिकों से उन तीन प्रांतों से निकलने को कहा है जिन पर आतंकवादी गुट दाइश का कंट्रोल है।