9 जून 2014 - 08:16
मुर्सी के समर्थकों पर पुलिस क्रैक डाउन जारी।

रिपोर्ट के अनुसार मिस्र की सरकार नें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अल सीसी की रविवार को होने वाले शपथ गृहण समारोह से पहले अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 15 समर्थकों को गिरफ़्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार मिस्र की सरकार नें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अल सीसी की रविवार को होने वाले शपथ गृहण समारोह से पहले अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 15 समर्थकों को गिरफ़्तार कर लिया है।
मिस्र के सरकारी अख़बार अल अहराम की तरफ़ से दी गई एक रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों को जुमे के दिन गिरफ़्तार किया गया। मुस्लिम ब्रदरहुड आंदोलन से जुड़े हुए इन क़ैदियों पर राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल फ़त्ताह की सफलता के लिये जनता के कार्यक्रमों पर हमला करने का आरोप लगाया गया है।
मुस्लिम ब्रदरहुड और लोकतंत्र समर्थक पार्टियों नें इलेक्शन का बाईकाट किया जिसकी वजह से इस चुनाव में वोटों का प्रतिशत काफ़ी कम रहा। रविवार के दिन उच्च संवैधानिक न्यायालय की जनरल असम्बली में अल सीसी शपथ लेंगे।
स्पष्ट रहे कि मुर्सी के समर्थकों पर फ़ौज के क्रैक डाउन की वजह से अब तक 1400 लोगों को मार गिराया गया है जबकि हज़ारों लोग क़ैद में हैं और सैंकड़ों को मौत की सज़ा दी गई है।

टैग्स