5 जून 2014 - 16:40
5 जून, शाही हुकूमत के पतन की शुरूआत का दिन है।

पांच जून 1963 को इमाम ख़ुमैनी का ऐतिहासिक आंदोलन शुरू हुआ, ईरान के मौजूदा इतिहास में 15 ख़ुर्दाद यानी 5 जून का बहुत महत्व है।

पांच जून 1963 को इमाम ख़ुमैनी का ऐतिहासिक आंदोलन शुरू हुआ, ईरान के मौजूदा इतिहास में 15 ख़ुर्दाद यानी 5 जून का बहुत महत्व है। क़ुम शहर के मदरसे फ़ैज़िया में इमाम ख़ुमैनी की स्पीच के बाद जिसमें उन्होंने ईरानी शाह के अत्याचारों व ग़लत नीतियों की खुलकर आलोचना की थी, शाह की सिक्योरिटी फ़ौर्सेज़ ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
इमाम खुमैनी की गिरफ़्तारी के बाद, ईरान के विभिन्न शहरों में इमाम ख़ुमैनी के समर्थन और शाही हुकूमत के विरोध में लोग सड़कों पर निकल आए। ईरानी राजा विरोधी प्रदर्शनों से घबरा कर खुफ़िया एजेंसी सावाक के जासूसों ने क़ुम में फ़ैज़िया मदरसे पर धावा बोल दिया और बड़ी संख्या में धार्मिक छात्रों को शहीद और घायल कर दिया।
यही वह दिन था जिस दिन शाह के हुकूमत के पतन की शुरूआत और ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी की बुनियाद रखी गई।

टैग्स