4 जून 2014 - 07:00
महमूद अब्बास ने दी इस्राईल को चेतावनी।

फ़िलिस्तीन की नेशनल एकता सरकार के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने ताज़ा वुजूद में आई इस सरकार की गतिविधियों को रूकावट करने की किसी भी कोशिश की ओर से इस्राईल को चेतावनी दी है।

फ़िलिस्तीन की नेशनल एकता सरकार के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने ताज़ा वुजूद में आई इस सरकार की गतिविधियों को रूकावट करने की किसी भी कोशिश की ओर से इस्राईल को चेतावनी दी है।
महमूद अब्बास ने कहाः फ़िलिस्तीनी जनता के हितों को नुक़सान पहुंचाने के लिए इस्राईली अधिकारियों द्वारा उठाया गया कोई भी क़दम बिना जवाब के नहीं रहेगा।”
उनका यह बयान इस्राईली प्रधान मंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की उस धमकी पर प्रतिक्रिया स्वरूप आया है कि जिसमें नेतन्याहू ने फ़िलिस्तीनियों की नई सरकार को दंडित करने की बात कही थी।

टैग्स