1 जून 2014 - 19:20
बहरैन में मानवीय अधिकारों के उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र ध्यान दे।

बहरैन में मानवाधिकार के संगठन सलामुल बहरैन नें जाँच के बाद ऐलान किया है कि बहरैन की सरकार अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों को अनदेखा करते हुए अपने देश के नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसक पॉलीसियों को जारी रखे हुए है और बहरैन के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ हिसंक कार्यवाहियों के हवाले से अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों नें भी कई बार अपनी चिंता और ग़ुस्से का इज़हार किया है

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में मानवाधिकार के संगठन सलामुल बहरैन नें जाँच के बाद ऐलान किया है कि बहरैन की सरकार अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों को अनदेखा करते हुए अपने देश के नागरिकों के ख़िलाफ़ हिंसक पॉलीसियों को जारी रखे हुए है और बहरैन के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के ख़िलाफ़ हिसंक कार्यवाहियों के हवाले से अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों नें भी कई बार अपनी चिंता और ग़ुस्से का इज़हार किया है। दूसरी तरफ़ ऐमनिसटी इंटरनेशनल नें भी पिछले दिनों ही बहरैन में बढ़ते हुए मानवाधिकारों के उल्लंघन और बहरैनी नागरिकों के बिना अपराध की गिरफ़्तारियों और उन्हें क़ैद करने के हवाले के बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

टैग्स