ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र, हमेशा इमाम ख़ुमैनी के बताये रास्ते पर चलता रहेगा।
डा. अली लारीजारी ने बृहस्पतिवार को इमाम ख़ुमैनी रह. के पिता सैयद मुस्तफ़ा ख़ुमैनी के सम्बंध में होने वाले एक प्रोग्राम में इस बात पर ज़ोर देते हुए कि ईरानी जनता, इमाम ख़ुमैनी के अनुसरण से कभी नहीं थकेगी, कहा कि इमाम ख़ुमैनी रह. ईरानी इतिहास के लिए अद्वितीय आदर्श और ईरान तथा मुसलमानों के भविष्य के लिए महान विचारक थे।
लारीजानी ने बल दिया कि इमाम ख़ुमैनी ने एक ऐसे सिस्टम की बुनियाद रखी जो लोकतंत्र पर आधारित है और इमाम ख़ुमैनी रह. का यह आंदोलन केवल ईरान से ही विशेष नहीं रहा बल्कि दूसरे देशो में भी जागरूकता की लहर उठ रही है।
पार्लियामेंट स्पीकर ने कहा कि तकनीक के मैदान में होने वाली तरक़्की, इमाम ख़ुमैनी की कोशिशों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि ईरानी क़ौम पश्चिम के दबाव में तकनीक के मैदान में तरक़्की से कभी पीछे नहीं हटेगा।
29 मई 2014 - 18:25
समाचार कोड: 612222

ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र, हमेशा इमाम ख़ुमैनी के बताये रास्ते पर चलता रहेगा।