बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षाकर्मियों ने कई आम नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया है।
आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार की रात बहरैन के आली क्षेत्र में लोगों के घरों में प्रविष्ट होकर कई बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहरैनी सरकार के सुरक्षाकर्मियों ने आली क्षेत्र में घर घर तलाशी ली।
बहरैन के सुरक्षाकर्मियों ने जारी वर्ष के आरंभ से अब तक केवल आली के क्षेत्र से दसियों आम नागरिकों को गिरफ़्तार किया है जिनमें बहरैन के फ़ुटबाल क्लब अलअहली और अश्शबाब के दो खिलाड़ी अहमद मुहम्मद शरह और मुहम्मद मेहदी भी शामिल हैं।
बहरैन में फ़रवरी 2011 से लोकतंत्र स्वतंत्रता और सुधार के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान बहरैनी सुरक्षाकर्मियों और सऊदी अरब के सैनिकों ने सैकड़ों आम नागरिकों को शहीद और घायल किया है।
15 मई 2014 - 18:49
समाचार कोड: 608917
आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार की रात बहरैन के आली क्षेत्र में लोगों के घरों में प्रविष्ट होकर कई बहरैनी नागरिकों को गिरफ़्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहरैनी सरकार के सुरक्षाकर्मियों ने आली क्षेत्र में घर घर तलाशी ली।