सीरिया के शहर हिम्स का प्राचीन हिस्सा यानी 'ओल्ड हिम्स' सीरियाई सेना के माध्यम से आतंकवादियों के नापाक वजूद से मुक्त हो गया।
सीरियाई सेना की लगातार कई महीनों की कोशिशें आज रंग लाईं और हिम्स तकफ़ीरी आतंकवादियों के अपवित्र वजूद से मुक्त हो गया।
लोगों ने सीरियाई सेना के समर्थन में रैलियां निकालीं और बश्शार असद की तस्वीरें हाथों में लेकर मौजूदा सरकार के पक्ष में नारे लगाए। सीरिया की सरकार के पक्ष में रैलियां विभिन्न क्षेत्रों खास कर तर्तूस और शेख बद्र शहर में निकाली गई।
तथा विभिन्न क्षेत्रों में लोगों और सरकार के उच्च अधिकारियों तथा डॉक्टरों और इंजीनियरों ने जश्न मनाया।
12 मई 2014 - 07:32
समाचार कोड: 608022

सीरियाई सेना की लगातार कई महीनों की कोशिशें आज रंग लाईं और हिम्स तकफ़ीरी आतंकवादियों के अपवित्र वजूद से मुक्त हो गया।