ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि ईरान एटमी टेक्नॉलोजी के अपने अधिकार से एक कदम भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में तीन एटमी उपलब्धियों के अनावरण समारोह में कहा कि तेहरान ने सिद्ध कर दिया है कि उसकी एटमी गतिविधियां पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं और उसमें शांतिपूर्ण लक्ष्यों से किसी प्रकार का दिशाभेद नहीं है।
उन्होंने बल देकर कहा कि ईरान शांतिपूर्ण लक्ष्यों के लिए एटमी टेक्नॉलोजी प्राप्त करने के प्रयास में है और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के मुकाबले में समस्त राष्ट्र बराबर हैं और ईरानी राष्ट्र न तो दबावों के समक्ष झुका है और न झुकेगा। राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि यह न कहो कि ईरान एटमी बम बनाने के लिए विवश हो गया है क्योंकि इस प्रकार के झूठ लिए अब कोई स्थान नहीं है और ईरानी राष्ट्र कभी भी सामूहिक विनाश के शस्त्रों को प्राप्त करने के प्रयास में नहीं था और वह उसे वैध नहीं समझता है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने एटमी हथियारों के प्रयोग के हराम होने पर आधारित ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के फ़त्वे की ओर इशारा किया और ज़ोर देकर कहा कि अगर दुनिया ईरान के साथ अच्छा व संयुक्त संबंध रखना चाहती है तो उसे चाहिये कि वह ईरानी राष्ट्र के अधिकारों का सम्मान करे।
11 मई 2014 - 09:16
समाचार कोड: 607812

डाक्टर हसन रूहानी ने एटमी हथियारों के प्रयोग के हराम होने पर आधारित ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के फ़त्वे की ओर इशारा किया और ज़ोर देकर कहा कि अगर दुनिया ईरान के साथ अच्छा व संयुक्त संबंध रखना चाहती है तो उसे चाहिये कि वह ईरानी राष्ट्र के अधिकारों का सम्मान करे।