रूहानी, ईरान, एटमी प्रोग्राम

  • पश्चिमी देश, दूसरी क़ौमों के विकास के विरोधी।

    पश्चिमी देश, दूसरी क़ौमों के विकास के विरोधी।

    ईरानी राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस बैठक के उद्घाटन समारोह में पश्चिमी देशों की, आधुनिक तकनीकों पर एकाधिकार जमा कर अपने वर्चस्व को फैलाने की कोशिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी देशों की यह ज़िम्मेदारी है कि संचार के सभी आधुनिक साधनों का इस्तेमाल करके ख़ुद को उद्देश्यों तथा युवा पीढ़ी की रक्षा के लिए तय्यार करें।

  • ईरान अपने एटमी अधिकार स एक क़दम भी पीछे नहीं हटेगा।

    डाक्टर हसन रूहानी

    ईरान अपने एटमी अधिकार स एक क़दम भी पीछे नहीं हटेगा।

    डाक्टर हसन रूहानी ने एटमी हथियारों के प्रयोग के हराम होने पर आधारित ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के फ़त्वे की ओर इशारा किया और ज़ोर देकर कहा कि अगर दुनिया ईरान के साथ अच्छा व संयुक्त संबंध रखना चाहती है तो उसे चाहिये कि वह ईरानी राष्ट्र के अधिकारों का सम्मान करे।