7 जुलाई 2025 - 19:19
ब्रिक्स ने ईरान पर अमेरिका और इस्राईल के हमलों की निंदा की

17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया है कि हम 13 जून से ईरान के खिलाफ सैन्य हमलों की निंदा करते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है।

ईरान ने अमेरिका और इस्राईल के हमलों को लेकर ब्रिक्स देशों के बयान की सराहना की है। बता दें कि 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र में कहा गया है कि हम 13 जून से ईरान के खिलाफ सैन्य हमलों की निंदा करते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन है। साथ ही ब्रिक्स नेताओं ने मिडिल ईस्ट में सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। 

इस दौरान ब्रिक्स देशों ने ईरान हमले और व्यापार शुल्क (टैरिफ) की निंदा की। हालांकि इस दौरान अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लिया गया।  ब्रिक्स देशों ने अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि बढ़ते टैरिफ से वैश्विक व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है, जो डब्ल्यूटीओ के नियमों के खिलाफ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने नाटो की तरफ से सैन्य खर्च बढ़ाने के फैसले की निंदा की।  उन्होंने कहा कि युद्ध में निवेश करना हमेशा आसान होता है।

ब्रिक्स नेताओं ने कहा कि हम अंतर्राष्ट्रीय कानून और IAEA के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के सुरक्षा उपायों के तहत नागरिक बुनियादी ढांचे और शांतिपूर्ण परमाणु सुविधाओं पर जानबूझकर किए गए हमलों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha