अमेरिका के साथ मिलकर यमन में बर्बर हमले करने वाले ब्रिटेन की इस अतिक्रमण एवं जघन्य हमलों के लिए निंदा करते हुए यमन ने कहा है कि ब्रिटेन को अपनी इस घिनौनी हरकत का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार ने कहा है कि ब्रिटिश दुश्मन को उस खतरे पर विचार करना चाहिए जिसमें वह प्रवेश कर चुका है तथा अपने आक्रामक हमलों के परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए।
सनआ सरकार ने जोर देते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाफ आक्रमण, ग़ज़्ज़ा को निशाना बनाने और फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार को जारी रखने के लिए इस्राईल का समर्थन में दो दुश्मन, अमेरिका और इंग्लैंड के निरंतर समर्थन और सहयोग से किया जा रहा है।
यमन ने कहा कि चुनौतियां चाहे जो भी हों, हम अमेरिका, ब्रिटेन और इस्राईल के दुष्ट त्रिकोण और उनके अनुयायियों का सामना करना जारी रखेंगे।
आपकी टिप्पणी