30 अप्रैल 2025 - 18:18
यमन के आगे बेबस अमेरिका, अरब सागर से युद्धपोत को हटाया 

यमनी ड्रोन और मिसाइल यूनिट्स ने यूएसएस ट्रूमैन और उसके नौसैनिक सहायता जहाज को क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया,

यमन के मुकाबले भरपूर सैन्य बल प्रयोग कर के भी अमेरिका को कुछ हासिल नहीं हुआ बल्कि यमन के हमलों के खौफ़ से उसे अरब सागर से अपने युद्धपोत को हटाना पड़ रहा है।  यमन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन को यमन के हाथों अपमानजनक हार के बाद पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यमन रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "हम इस संभावना से इंकार नहीं करते कि हमारे हालिया अभियानों में सीधे हमलों का निशाना बनाया गया ट्रूमैन किसी भी समय परिचालन क्षेत्र से बाहर निकल जाएगा।"

यमनी ड्रोन और मिसाइल यूनिट्स ने यूएसएस ट्रूमैन और उसके नौसैनिक सहायता जहाज को क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया, जिससे इस युद्धपोत को लाल सागर में उत्तर की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यमनी रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ग़ज़्ज़ा के विरुद्ध अमेरिकी-ज़ायोनी आक्रमण के जवाब में, लाल सागर में सैन्य अभियानों के अलावा, मक़बूज़ा फिलिस्तीन में ज़ायोनी हितों के विरुद्ध हमारा सैन्य अभियान जारी रहेगा।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha