28 अप्रैल 2025 - 16:22
पाकिस्तान में फिर बम धमाका, 7 लोगों की मौत कई घायल 

संदेह टीटीपी पर ही जताया जा रहा है जो अक्सर सुरक्षा बलों, नागरिकों और उन संगठनों को निशाना बनाता रहा है जिन्हें पाकिस्तानी राज्य के साथ सहयोग करने वाला माना जाता है।

आतंकवाद की आग मे जल रहे पाकिस्तान मे एक बार फिर बम धमाके मे कई लोग मारे गए। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सरकार समर्थक शांति समिति के ऑफिस के बाहर एक जबरदस्त बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। 

विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के मुख्य शहर वाना में हुआ है, जिसे कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता था।  न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस ने स्थानीय पुलिस प्रमुख उस्मान वजीर के हवाले से कहा कि बम ने खासतौर पर शांति समिति कार्यालय को निशाना बनाया, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का खुले तौर पर विरोध करता है। यह समिति स्थानीय विवादों को सुलझाने में भी भूमिका निभाती है। पुलिस अधिकारियों ने विस्फोट को बेहद ही शक्तिशाली बताया, जिससे घटनास्थल पर काफी लोग हताहत हुए और नुकसान हुआ। 

फिलहाल हमले की किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, संदेह टीटीपी पर ही जताया जा रहा है जो अक्सर सुरक्षा बलों, नागरिकों और उन संगठनों को निशाना बनाता रहा है जिन्हें पाकिस्तानी राज्य के साथ सहयोग करने वाला माना जाता है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha