अंतरराष्ट्रीय कुद्स दिवस पर मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की ओर से नमाजे जुमातुल विदा के बाद एक बजे अंतरराष्ट्रीय कुद्स दिवस मनाया जाएगा। यहां पर फिलिस्तीनियों पर अमेरिका और यूरोपीय देशों के समर्थन से हो रही ज़ायोनी राष्ट्र की बर्बरता और किब्ला-ए-अव्वल बैतुल मुकद्दस की पुनः वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन होगा। इमामे जुमा मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नकवी तमाम उलमा के साथ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। एहतेजाज के बाद संयुक्त राष्ट्र को ज्ञापन भेजा जाएगा। बता दें कि ईरान की इस्लामी क्रांति के जनक आयतुल्लाह सय्यद रूहुल्लाह खुमैनी के आदेश पर दुनियाभर में रमजान के आखिरी जुमे को कुद्स दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
                        27 मार्च 2025 - 16:55
                    
                    
                            समाचार कोड: 1545319
                        
                    
            ईरान की इस्लामी क्रांति के जनक आयतुल्लाह सय्यद रूहुल्लाह खुमैनी के आदेश पर दुनियाभर में रमजान के आखिरी जुमे को कुद्स दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
            
                                        
                                        
                                        
                                        
आपकी टिप्पणी