पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान ने आतंक का बाजार गरम कर रखा है। तहरीक-ए तालिबान के आतंकी पाक आर्मी का कत्लेआम कर रहे हैं, कभी बम धमाके तो कभी बंदूक की गोलियों से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तानी सेना के जवानों को मौत के घाट उतार रहा है। पाकिस्तान की अवाम के साथ साथ आर्मी के जवान भी अब टीटीपी से खौफ खा रहे हैं।
तहरीक-ए-तालिबान से परेशान पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की । पाक के हवाई हमले में महिलाओं-बच्चों समेत 15 की मौत हो गई है। पाक के इस कदम से तालिबान शासन क्रोध मे है और उसने इसे देश की अखंडता और संप्रभुता पर हमला बताते हुए बदले की कसम खाई है।
इससे पहले भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी। मार्च के बाद से तालिबान ठिकानों पर पाकिस्तान का यह दूसरा ऐसा हमला था।