अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ट्रम्प को सत्ता से दूर रखने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। ट्रम्प को चुनाव मे जीत के बाद भी सत्ता से दूर रखने के लिए वह परमाणु युद्ध तक की आग भड़काने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे। अमेरिका में ही बाइडन प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि वह रूस-यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध की शुरुआत करवाना चाहता है। आरोप है कि बाइडन अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता नहीं सौंपना चाहते। पुतिन की परमाणु चेतावनी के बावजूद उन्होंने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी, जिसके बाद आरोप लगे कि बाइडन तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत करवाना चाहते हैं।
अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा की सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने बाइडन पर एक और बड़ा इल्जाम लगाया है। कांग्रेस वुमन मार्जोरी के मुताबिक बाइडन, ट्रंप को सत्ता नहीं सौंपना चाहते हैं।
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइडन प्रशासन रूस का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को परमाणु बम ट्रांसफर करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।