इस्राईल ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा में मानवता को शर्मसार करते हुए बर्बर हमले किए जिसमे कई बेगुनाह आम नागरिक मारे गए।
इस से पहले भी ज़ायोनी सेना ने एक शरणार्थी शिविर और बुधवार को विस्थापितों के लिए बने संयुक्त राष्ट्र स्कूल को निशाना बनाया था।
ज़ायोनी सेना ने शनिवार रात को मध्य और दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पर हवाई हमले किये, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए। यह हवाई हमला उस वक्त हुआ जब एक ज़ायोनी सैनिक द्वारा मारी गई तुर्की मूल की एक अमेरिकी कार्यकर्ता के मित्र और परिवार के सदस्य उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे।