19 मार्च 2024 - 09:12
यमन पर अमेरिका और इंग्लैंड की भीषण बमबारी, हुदैदह बना निशाना

रमज़ान की शुरुआत के बाद से यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश हमलों की सूचना देते हुए कहा कि पहली रमज़ान से अब तक यह अतिक्रमणकारी आतंकी गठबंधन अकेले हुदैदह पर 35 से ज़्यादा हमले कर चुका है।

मीडिया सूत्रों ने यमन के पश्चिम में हुदैदह प्रांत पर अमेरिकी और ब्रिटिश गठबंधन के बड़े पैमाने पर हमलों की सूचना दी है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी गठबंधन ने कम से कम 10 बार हुदैदह प्रांत के कई इलाकों में भारी बमबारी की। यमनी सूत्रों ने बताया कि इन हमलों में हुदैदह के "अल फ़ाज़ेह" क्षेत्र को चार बार निशाना बनाया गया।

इसके अलावा, अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने 6 बार हुदैदह शहर के पश्चिम में अल-जबानेह क्षेत्र पर बमबारी की।

बता दें कि शनिवार शाम को भी अमेरिकी और ब्रिटिश युद्धक विमानों ने तटीय प्रांत हुदैदह के दक्षिण में अत-ताइफ़ क्षेत्र को निशाना बनाया था।

अल-मयादीन चैनल ने रमज़ान की शुरुआत के बाद से यमन पर अमेरिकी-ब्रिटिश हमलों की सूचना देते हुए कहा कि पहली रमज़ान से अब तक यह अतिक्रमणकारी आतंकी गठबंधन अकेले हुदैदह पर 35 से ज़्यादा हमले कर चुका है।