आईआरएनए न्यूज के मुताबिक, पर्वतारोहियों की एक टीम ने हाल ही में दुनिया की नौवीं सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल की है और पाकिस्तान के माउंट क्लाइंबिंग क्लब के मुताबिक टीम की सदस्य के रूप में ईरानी महिला पर्वतारोही अफसाना होसामी रविवार शाम को नांगा पर्वत को फतह करने में सफल हुईं।
इससे पहले अफसाना हसामी एवरेस्ट, के-टू, लुत्सा, मनास्लु, ब्रॉड पीक और अन्नपुरा फतह कर चुकी हैं।