AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शुक्रवार

10 नवंबर 2017

3:45:20 am
865862

ईरान में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम।

मस्जिद इमाम बारगाहों और दूसरे पवित्र स्थानों पर मजलिसें हुई जहां उलेमा ने और ज़ाकेरीन ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की सीरत पर रोशनी डाली, और आप के हालात बयान किए जिस पर अज़ादारो ने गिरिया किया

अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबना :प्राप्त सूत्रों के अनुसार समस्त ईरान में रसूल अल्लाह स. के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम श्रद्धा पूर्वक  मनाया गया। इस्लामी रिपब्लिक ईरान में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम खास अकीदत के साथ मनाया गया। ईरान के अलग-अलग क्षेत्रों में अजादारी की गई। अरबईन के दिन सुबह से ही सभी छोटे बड़े शहरों और कस्बों में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की अज़ादारी का सिलसिला शुरु हो गया। मस्जिद इमाम बारगाहों और दूसरे पवित्र स्थानों पर मजलिसें हुई जहां उलेमा ने और ज़ाकेरीन ने हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की सीरत पर रोशनी डाली, और आप के हालात बयान किए जिस पर अज़ादारो ने गिरया किया । ईरान के सभी शहरों में जुलूस बरामद किए गए, जिनमें मातम और नौहा ख्वानी की गई। मशहद में निकाले जाने वाले जुलूस ए अज़ा हजरत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के रौज़े से निकले और क़ुम में निकाले जाने वाले जुलूस ए अज़ा हज़रत फातिमा मासूमा के रौज़े से निकल कर मस्जिदे जमकरान जा रहे थे। जुलूसे अज़ा का सिलसिला रात गए तक जारी रहा। हज़रत मासूमा फातिमा के रौज़े पर और मस्जिदे जमकरान में अज़ादारी की गई। दुनिया के दूसरे देशों से भी हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम पर अज़ादारी का सिलसिला जारी है।