AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : तेहरान रेडियो
सोमवार

12 जून 2017

6:34:35 pm
836058

फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों के बीच हालिया संकट के चलते संयुक्त अरब इमारात के सबसे अधिक आबादी वाले शहर दुबई में बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है और ...............

अबनाः फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों के बीच हालिया संकट के चलते संयुक्त अरब इमारात के सबसे अधिक आबादी वाले शहर दुबई में बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है और इस शहर में स्थित गगनचुंबी इमारतों की बिजली गुल हो सकती है।
ग़ौरतलब है कि क़तर समुद्र में बिछी 364 किलोमीटर लम्बी पाइपलाईन द्वारा प्रतिदिन संयुक्त अरब इमारात और ओमान को 2 अरब घन फ़ीट प्राकृतिक गैस निर्यात करता है।
यह गैस क़तर के उत्तरी गैस फ़ील्ड से संयुक्त अरब इमारात की राजधानी अबू-धाबी में स्थित तवीलाह टर्मिनल के लिए भेजी जाती है
क़तर और फ़ार्स खाड़ी के अन्य अरब देशों के बीच हालिया संकट के उत्पन्न होने और इमारात की ओर से दोहा पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद, क़तर ने अभी तक इमारात को गैस का निर्यात बंद नहीं किया है।
हालांकि क़तर पर कड़े प्रतिबंध लगाने और इमारात द्वारा अपनी वायु, जल एवं ज़मीनी सीमाओं को क़तर के लिए बंद करने के बाद, दोहा ने इस प्रकार का इशारा दिया है कि वह अबू-धाबी को गैस की आपूर्ति बंद कर सकता है।