AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : अबना
शनिवार

19 मार्च 2011

8:30:00 pm
244908

आस्ट्रेलियन राजदूत की अहलेबैत एजेंसी के जनरल सचिव से मुलाकात, बहरैन की दशा पर विचार विनिमय

मार्क एन्स ब्राउन ने कल तेहरान में अहलेबैत एजेंसी के जनरल सचिव श्रीमान अखतरी से मुलाकात और वार्ता की इस मुलाकात में मध्य पूर्व के आंदोलनों विशेष कर बहरैन की दुर्दशा पर विचार विनिमय किया

अहलेबैत समाचार एजेंसी –अबना-की रिपोर्ट के अनुसार तेहरान में नियुक्त आस्ट्रेलियन राजदूत मार्क एन्स ब्राउन ने अहलेबैत एजेंसी के जनरल सचिव श्रीमान अखतरी से मुलाकात और वार्ता की। इस मुलाकात में मध्य पूर्व के आंदोलनों विशेष कर बहरैन की दुर्दशा पर विचार विनिमय किया गया।

अहलेबैत एजेंसी के जनरल सचिव इस अवसर पर अहलेबैत एजेंसी के कार्यालय में उनका स्वागत किया और दुनिया भर के मुसलमानों  विशेष कर शियों के विचारों व सिद्धांतो को बयान किया।

उन्होंने कहा कि ईश्वर से निकटता और उससे सम्बंध स्थापित करना इस्लाम का मौलिक सिद्धांत है।

 उन्होंने कहा कि :इस्लाम ऐसा दीन है जिसका समस्त इंसानों से  निकट सम्बंध है अत: उन्हें प्रभावित कर लेता है.

इस मुलाकात में दूतावास फस्ट सचिव जिमी, आस्ट्रेलिया के शिया अगुवा जनाब दीरानी तथा एशिया और प्रशांत में अहलेबैत एजेंसी के सहायक जनाब जहानताब मौजूद थे।

इस बैठक में दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व के आंदोलनों और बहरैन की दुखद स्थिति, इस देश में सऊदी अतिक्रमण, इस देश में मानवाधिकार का खुला उल्लंघन, नरसंहार, अंधाधुंद गिरफ्तारियां, डॉक्टरों और आम नागरिकों और बच्चों पर सैनिक अदालतों में मामले दायर करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया.