AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

29 जुलाई 2024

8:22:19 am
1475086

ओलंपिक उद्घाटन समारोह में ईसा मसीह का अपमान, अल अज़हर ने की निंदा

अल अज़हर ने कहा कि हम किसी भी नबी के अपमान की इजाज़त नहीं देंगे और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम ऐसे वैश्विक मंचों को अंबिया ए इलाही और धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार करने के लिए इस्तेमाल करने के बढ़ते चलन को लेकर सचेत करते हैं।

फ्रांस में 33वें ओलंपिक खेलों की शुरुआत शुक्रवार को ही रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है लेकिन साथ ही ओलंपिक उद्घाटन समारोह में पेश की गयी एक झांकी ने विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल ओलंपिक उद्घाटन समारोह में ईसा मसीह की ऐसी झांकी दिखाई गई जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। दरअसल इसें ड्रैग क्वीन्स को दिखाया गया था। इसे ईसाई धर्म का अपमान बताया जा रहा है।

इस प्रदर्शन में ड्रैग क्वीन्स को लियोनार्डो दा विंची की 'लास्ट सपर' की याद दिलाने वाली एक मेज के पीछे पोज देते हुए दिखाया गया था। इस प्रदर्शन में 18 कलाकारों ने एक लंबी टेबल के पीछे पोज दिया, जो लेओनार्डो दा विंची की 'लास्ट सपर' पेंटिंग में ईसा मसीह और उनके बारह साथियों के समान था। इसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात थी एक महिला का बड़ा चांदी का हेडड्रेस जो ईसा मसीह की पेंटिंग में दिखाए गए प्रकाश के घेरे जैसा दिखता था।

इस घटना पर बयान देते हुए अल अज़हर ने कहा कि हम किसी भी नबी के अपमान की इजाज़त नहीं देंगे और इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम ऐसे वैश्विक मंचों को अंबिया ए इलाही और धार्मिक आस्थाओं पर प्रहार करने के लिए इस्तेमाल करने के बढ़ते चलन को लेकर सचेत करते हैं।