AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

17 फ़रवरी 2024

6:35:20 am
1438354

ईरान ने की OIC की इमरजेंसी बैठक की मांग, सऊदी ने किया समर्थन

ग़ज़्ज़ा में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी एक आपातकालीन बैठक भी करेगा। ओआईसी के दुनिया भर के 57 मुसलमान बहुल देश सदस्य हैं। सऊदी विदेश मंत्री ने ओआईसी की एक इमरजेंसी बैठक बुलाने पर अपने ईरानी समकक्ष के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

फिलिस्तीन में इस्राईल के बर्बर हमलों और जनसंहार के नतीजे में 28 हज़ार से अद्धिक बेगुनाह लोगों की मौत हो गई है जिनमे अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। इस्लामी दुनिया के दो अहम् देशों ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने टेलीफोन पर बात करते हुए ग़ज़्ज़ा पर विशेष चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान और सऊदी अरब के नेताओं ने फोन पर बातचीत करते हुए ग़ज़्ज़ा और दक्षिणी शहर रफह में इस्राईल के आतंक की कड़ी आलोचना की साथ ही द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई है। वहीं, ग़ज़्ज़ा कीमौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन यानी ओआईसी एक आपातकालीन बैठक बुलाने पर सहमति भी जताई है।

ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम युद्ध को एक समाधान नहीं मानते हैं, लेकिन अगर इस मुद्दे को तुरंत राजनीतिक रूप से हल नहीं किया गया, तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

ग़ज़्ज़ा में मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी एक आपातकालीन बैठक भी करेगा। ओआईसी के दुनिया भर के 57 मुसलमान बहुल देश सदस्य हैं। सऊदी विदेश मंत्री ने ओआईसी की एक इमरजेंसी बैठक बुलाने पर अपने ईरानी समकक्ष के प्रस्ताव का स्वागत किया है।