AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

18 जनवरी 2024

9:06:45 am
1430351

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने की सुरक्षा परिषद् में सुधार की मांग

ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने के लिए विश्व समुदाय ने अभी तक कोई काम नहीं किया है। विश्व ऐसी हालत में ग़ज़्ज़ा युद्ध का मूक दर्शक बना हुआ है कि जब वहां पर बहुत बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं मारी जा रही हैं

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समय समय मांग उठती रही है। सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के समय समय पर गलत इस्तेमाल के बाद यह मांग और ज़ोर पकड़ लेती है। लेकिन इसबार सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग खुद संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने की है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने कहा है कि सुरक्षा परिषद के ढांचे में सुधार, विवादों को सुलझाने और झगड़ों को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

स्विटज़रलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा कि यह सुधार, विकास के मार्ग पर अग्रसर देशों को अपनी आवाज़ रखने का अवसर प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के गठन को आठ दशक का समय गुज़र चुका है। ऐसे में नई पीढ़ी के लिए उसको पुनर्जीवित किया जाना चाहिए।

अपने संबोधन के दूसरे भाग में गुटेरस ने ग़ज़्ज़ा पर बोलते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा युद्ध को रुकवाने के लिए विश्व समुदाय ने अभी तक कोई काम नहीं किया है। विश्व ऐसी हालत में ग़ज़्ज़ा युद्ध का मूक दर्शक बना हुआ है कि जब वहां पर बहुत बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं मारी जा रही हैं। इसी के साथ बहुत से फ़िलिस्तीनी अपना घरबार छोड़ने के लिए विवश हैं। यह फ़िलिस्तीनी, मानवीय सहायता से भी वंचित हो चुके हैं।