AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

19 अक्तूबर 2023

9:40:40 am
1402793

महिलाओं की दो ज़िम्मेदारियाँ हैं घर पर बच्चों का पालन-पोषण करना और समाज के एक सक्रिय सदस्य के रूप में सक्रिय रहना।


अफ्रीकी देशों के दौरे पर पहुंचे अहले बैत अस वर्ल्ड असेम्बली के जनरल सेक्रेटरी आयतुल्लाह रमजानी ने बुरुंडी में महिलाओं के साथ मुलाक़ात में इस्लाम में महिलाओं की अहमियत और उनके महत्त्व के बारे में बयान करते कहा कि

क़ुरआन में महिलाओं के बारे में लगभग 300 आयतें हैं। पवित्र क़ुरआन के सूरह में से एक का नाम मरयम है। जो सबसे पको पाकीज़ा महिलाओं में से एक, हज़रत मरियम के नाम पर रखा गया है।

उन्होंने इस प्रोग्राम में महिलाओं की उपस्थिति पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इल्मों ईमान को मज़बूत बनाओ, यूनिवर्सिटी में हिस्सेदारी बढ़ाओ और पढ़ लिख कर स्कॉलर बनों।

सोशल मीडिया और वर्चुअल स्पेस के महत्त्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम इस फील्ड में काम न करें तो बहुत पीछे रह जाएंगे।

आयतुल्लाह रमज़ानी ने कहा कि महिलाओं की दो ज़िम्मेदारियाँ हैं घर पर बच्चों का पालन-पोषण करना और समाज के एक सक्रिय सदस्य के रूप में सक्रिय रहना। उन्होंने कहा कि औरतों पर घर के काम वाजिब नहीं है लेकिन घर और परिवार को एकजुट रख कर आगे बढ़ने के लिए नैतिकता के आधार पर यह काम ज़रूरी हो जाता है।