AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

7 जनवरी 2023

6:04:32 pm
1336714

यमन, सऊदी अरब को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

यमन के अनेक दलों ने यमनी राष्ट्र के विरुद्ध जारी सऊदी गठबंधन के परिवेष्टन पर कड़ी चेतावनी दी है।

यमनी सूत्रों ने एलान किया है कि हमलावर सऊदी गठबंधन के ज़रिए यमनी राष्ट्र के जारी घेराव के आधार पर 20 लाख से अधिक यमनी बच्चों को सही खाद्य पदार्थ तक पहुंच नहीं है और 1 करोड़ 70 लाख से अधिक यमनी नागरिकों को जिनमें 90 लाख यमनी बच्चे शामिल हैं, पीने के साफ़ पानी और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से वंचित्ता का सामन है।  

इसी मध्य हज़ारों यमनी नागरिकों ने यमन के जारी घेराव के विरुद्ध राजधानी सनआ में प्रदर्शन किया और यमनी राष्ट्र के विरुद्ध जारी घेराव को युद्ध अपराध क़रार दिया। प्रदर्शनकारियों ने यमन के घेराव पर सऊदी गठबंधन की कड़े शब्दों में निंदा की।

प्रदर्शनकारियों ने यमन की नेश्नल साल्वेश्न सरकार से मांग की है कि वह सऊदी गठबंधन की ओर से यमनी राष्ट्र के जारी घेराव का जवाब देने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपनाए जिनमें मुंहतोड़ सैन्य कार्यवाही भी शामिल रहे। (AK)

342/